लाइफस्टाइल

जियो लेकर आया है यूजर्स के लिए खास सुविधा, अब एक ही फोन पर चला सकेंगे पांच अलग नंबर, बिना सिम कार्ड के भी हो सकेगा कॉल

Jio Special Facility: 
नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में समय के साथ-साथ हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टेक्नोलॉजी भी अब इस तरह आगे बढ़ती जा रही है कि लोगों की आंखें चौंधिया जाएं। अब जैसे देखिए कि पहले लोगों को दो सिम कार्ड चलाने के लिए दो-दो फोन का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब एक ही फोन में दो सिम कार्ड चलाए जा सकते हैं। साथ ही साथ इंटरनेट भी दोगुनी से अधिक गति से चलने लगा है।
किंतु यदि हम आपको यह बताएं कि अब आप एक ही फोन पर पांच अलग-अलग नंबर चला सकेंगे और बिना सिम कार्ड के कॉलिंग भी कर सकेंगे तो शायद आपको हमारी बातों पर विश्वास नहीं होगा यह थोड़ी हैरानी होगी, मगर देश के लीडिंग टेलीकॉम कंपनी जियो ने यह सुविधा अपने ग्राहकों के लिए पेश की है।
असल में, यह चीज eSIM सपोर्ट के माध्यम से उपलब्ध हुई है। ई-सिम के माध्यम से आप एक ही फोन में 5 फोन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। e-SIM या इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल को सीधे फोन में एम्बेड किया जाता है। e-SIM के यूजर फ़ोन में सिम डाले बगैर भी टेलिकॉम सर्विसेज का प्रयोग कर सकते हैं।
READ MORE: IND vs SL: इन कारणों से यादगार बनने वाला है मोहाली टेस्ट, कोहली अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं ‘विराट रिकॉर्ड’
बता दें कि आजकल कई फ़ोनों में ई-सिम का चलन चल रहा है। ई-सिम चलाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि यदि आप अपनी सिम कंपनी (टेलीकॉम ऑपरेटर) बदलते हैं तो आपको सिम कार्ड बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही साथ फोन टूट जाने या फिर भीग जाने की स्थिति में यह सिम प्रभावित नहीं होता या कहें कि इसके डैमेज होने का डर बिल्कुल भी नहीं रहता।
तो ऐसे में अगर आप Reliance Jio के यूजर्स हैं तो आपको यह सिम किसी भी पास के जियो स्टोर में मिल सकती है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं की आप किसी भी तरह के फोन्स में ई-सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं और आप 5 नंबर एक साथ कैसे चला सकते हैं।
READ MORE: तुलसी के पौधे की खेती कर महज तीन महीने में बन सकते हैं लखपति, कम इंवेस्टमेंट से कमा सकते हैं लाखों, जानिए कैसे… 
अगर आप Reliance Jio e-SIM का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको एक नया कनेक्शन लेने के लिए पास के Reliance Digital या Jio स्टोर पर जाने की आवश्यकता होगी। इसके बाद आपको कनेक्शन पाने के लिए अपनी फोटो और आईडी प्रूफ देना होगा। अगर आप पास के Jio स्टोर का पता नहीं लगा पा रहा हैं तो टेल्को द्वारा दिए गए टूल का प्रयोग करें, जो आपको पास के ही टेलीकॉम स्टोर को खोजने में आपकी मदद करेगा।
बता दें कि नए Jio e-SIM कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक फीचर डाउनलोड करना होगा। eSIM के कम्पेटिबल डिवाइस ऑटोमेटिकली इस सिम को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं। अगर आप गलती से डाउनलोड किए गए eSIM को हटा देते हैं, तो ऐसे में आपको दोबारा निकटतम रिलायंस डिजिटल और Jio स्टोर जा कर उसे दोबारा एक्टिवेट कराने की आवश्यकता होगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में आज 10वीं बोर्ड के छात्रों ने हल किया पहला पेपर, कहा- प्रैक्टिस नहीं होने के कारण लिखने में हुई परेशानी
आप ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस, खासकर आईफोन्स में एक साथ बहुत से ई-सिम का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दें कि फिजिकल स्लॉट में आप एक सिम का प्रयोग कर सकते हैं, वहीं दूसरे वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम (भारत में Jio यह सुविधा सपोर्ट करती है) जोड़ सकते हैं।
इन सबमें एक बात ध्यान रहे कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम कर सकता है जिसे आप जब चाहें स्विच कर सकते हैं। जियो वेबसाइट अनुसार, आपके एक डिवाइस में कई eSIM प्रोफाइल बना सकते हैं, मगर एक डिवाइस में सिर्फ 3 e-SIM प्रोफाइल होने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button