नौकरी

CG Patwari Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में पटवारी के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए किस तारीख से कर सकेंगे आवेदन और कब होगी परीक्षा…

CG Patwari Recruitment 2022: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पटवारी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। अब परीक्षा मण्डल ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के लिए छ.ग. व्यापम द्वारा निम्नानुसार परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है:
1. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि: 04.03.2022 (शुक्रवार)
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 22.03.2022 (मंगलवार) रात्रि 11:59 बजे तक
3. त्रुटि सुधार: 23 से 25 मार्च 2022 तक
4. परीक्षा की तिथि (संभावित): 10 अप्रैल 2022 (रविवार)
5. परीक्षा का समय : पूर्वान्ह
6. परीक्षा केन्द्र : प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में
इस चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।
पटवारी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। (2) शासकीय / अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता होना चाहिये। किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।
कम्प्यूटर अर्हता हेतु छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गये प्रमाण पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा।
परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे, उन्हें उक्त कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक वर्ष की छूट की पात्रता होगी।
वेतनमान: वेतन मैट्रिक्स लेबल-6 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरात एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।
आयु सीमा: दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये 1 छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। प्रत्येक जिले की संयुक्त प्रावीण्य सूची वर्गवार (OBC, SC, ST, Female, Ex Serviceman) प्रावीण्य सूची विभाग को सौंप जायेगी, जिसके आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् पात्र पाये जाने पर नियोक्ता द्वारा नियमानुसार चयन की कार्यवाही की जावेगी।
विस्तृत विज्ञापन पाठ्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button