बिग ब्रेकिंग

Russia-Ukraine War LIVE: रूस-यूक्रेन जंग को आज 9वां दिन, यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर अब रूस का कब्जा, पूरा संयंत्र आग के हवाले

Russia-Ukraine War LIVE: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी भीषण युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन की खाड़ी में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जेपोरीजिया (Zaporizhzhia) को भी अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन की सेना रूस को काफी नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है। कहा जा रहा है कि यूक्रेन की सेना ने राजधानी कीव के पास के बुका शहर पर फिर से कब्जा कर लिया है।
वहीं, रूसी सेना ने यूक्रेन के ज़ापोरिज्ज्या परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले रूसी सेना ने इस प्लांट पर बमबारी की थी। जिसके बाद प्लांट के परिसर की इमारत से धुआं निकल रहा था। जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था। इस पर अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों ने चिंता जताई थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप तबाह हो जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चौंकाने वाला आरोप लगाया था कि यूक्रेन की सेना आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। पुतिन का दावा है कि यूक्रेन की सेना ने 3000 भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है जबकि रूसी सैनिक विदेशियों को निकालने में मदद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button