छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

BREAKING: तीजा-पोरा तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, महिला स्व-सहायता समूहों का 12.77 करोड़ का कर्ज माफ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूहों का 12 करोड़ 77 लाख रुपए का कर्ज माफ कर दिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, रायपुर के नए SSP होंगे प्रशांत कुमार अग्रवाल, बीएन मीणा को सौंपी दुर्ग जिले की कम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने कांग्रेस की महिला सांसदों-विधायकों और नेताओं के साथ भगवान शिव, नंदी बैल और चुंकिया-पोरा की पूजा की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ट्वीट करते हुए लिखा कि आज तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर प्रदेश के महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण माफ करने की घोषणा करता हूँ।
READ MORE: शिक्षक दिवस पर टीचर पर दर्ज हुई FIR, छात्राओं से कही बगैर कपड़ों के स्कूल आने की बात
पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार के अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के भ्रमण के लिए रवाना किया। यह रथ विभिन्न गांव में भ्रमण कर पोषण का संदेश देगा। रथ में सुपोषण पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button