रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की। उनकी इन योजनाओं से जनता को काफी फायदा भी हुआ। अब इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की पहल को बड़ी सफलता मिली है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग का है प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार भारतीय खेल प्राधिकरण को एक प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को खेलो इंडिया योजना के तहत सात खेलो इंडिया सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में यह सात केंद्र अलग-अलग जिलों में एक-एक खेल के लिए खोले जाने वाले है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा तीरंदाजी और हॉकी के लिए दो-दो, वॉलीबॉल, मलखंब और फुटबॉल के लिए एक-एक केंद्र को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
CM बघेल ने कहा – खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सात खेलो इंडिया सेंटरों तारीफ की और इसे लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर मिलने वाला है। आने वाले समय में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे।
आगे CM बघेल ने कहा कि यह ‘खेलबो जीतबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक और सार्थक कदम साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों से भी प्रशिक्षण मिल पाएगा जो उनका गेम मे उन्नति लाएगी।
Back to top button