छत्तीसगढ़

CG BUDGET SESSION 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल सदन में पेश करेंगे चौथा आम बजट, पुरानी पेंशन बहाल करने की कर सकते हैं घोषणा

CG BUDGET SESSION 2022:
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज यानि मंगलवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया। वहीं, सरकारी पदों पर नियुक्ति का भी मामला उठा। अब कल यानि बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार का चौथा आम बजट पेश करने वाले हैं।
चौथा आम बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही साथ बजट में मजदूरों की दो बेटियों के खाते में 20-20 हजार रुपए जमा करने की एक योजना भी प्रस्तावित है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह की पुरानी पेंशन योजना की बहाली के कुछ संकेत पहले से ही दे दिए थे।
READ MORE: Nari Shakti Puraskar: छत्तीसगढ़ की मधुलिका रामटेके को मिला नारी शक्ति सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति का अध्ययन करने के बाद ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा। वित्त विभाग ने इसकी शुरुआती कवायद भी पूरी कर ली है। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं आआएगा इसके विपरीत 1680 करोड़ रुपया सालाना की बचत होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वो राशि है जो सरकार अंशदायी पेंशन मतलब नई पेंशन योजना में अपने पास से देती है। नई पेंशन योजना 2004 से लागू हुई है। बताया जा रहा है कि उसके बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों की संख्या तीन लाख 30-40 हजार है। ये कर्मचारी 2030-32 के बाद ही रिटायर होंगे, तब सरकार पर उनके देयकों का बोझ पड़ेगा। वहीं, प्रदेश के कर्मचारी संगठन द्वारा जोर-शोर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है।
READ MORE: ‘तारे जमीं पर’ के ऐक्टर शंकर सचदेव का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता, रिश्तेदारों ने किया था एक्टिंग का विरोध, अब आमिर अमिताभ ने कहा- कमाल के आर्टिस्ट हो
इस बार बजट में मजदूरों के लिए कुछ नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। इसमें मजदूरों की पहली दो बेटियों के लिए 20-20 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता राशि भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह योजना कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूरों के लिए होगी। श्रमिकों के लिए हर एक जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर संसाधन केंद्र बनेंगे।
परिवहन सुविधा केंद्र का होगा निर्माण
इस बजट में सरकार परिवहन सुविधा केंद्र शुरू करने की योजना बना रही है। यह परिवहन सुविधा केंद्र लोक सेवा केंद्रों की तरह का सेटअप होगा। इन्हें लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए अधिकृत किया जाना है। साथ ही साथ इन केंद्रों पर परिवहन विभाग की दूसरी ऑनलाइन सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
हर ब्लॉक में होगा एक आईटीआई
इस बजट में शिक्षा सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा। बजट में हर ब्लॉक में एक आईटीआई स्थापित करने की घोषणा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button