पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना जिले में एक दुखद घटना घटी है। यहां एक लड़के और लड़की के बीच काफी समय से प्यार था। इतना ही नहीं घर में ही प्रेमी ने प्रेमिका को सिंदूर लगाया था, लेकिन अचानक एक दिन उसे लगने लगा कि उसकी प्रेमिका बूढ़ी औरत की तरह दिखती है और फिर प्रेमी ने अचानक बात करना बंद कर दिया।
उसके बाद काफी कोशिश की लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी को समझाने में नाकाम रही। 25 वर्षीय छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अंतिम फैसला लिया और फांसी लगा ली। जी हां और ये पूरा मामला बनगांव के छायाघरिया इलाके का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम रिया दास है।
उधर, इस मामले में परिजनों का कहना है कि रिया का संबंध कुछ साल पहले इलाके के ही एक युवक सूरज बिस्वास से था। दोनों के बीच पहले से दोस्ती थी, लेकिन फिर इस रिश्ते ने प्यार का नाम ले लिया। सूरज ने रिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया और रिया भी मान गई।
वहीं, परिवार का दावा है कि सूरज ने रिया के साथ एक से ज्यादा रात बिताई। रिया ने अपने रिश्ते के बारे में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट भी किया। इस मामले में परिवार का आरोप है कि रिया को अचानक पता चला कि सूरज का किसी दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा है। इतना ही नहीं सूरज ने रिया को बूढ़ी औरत की तरह बुलाना शुरू कर दिया, ऐसे में रिया के घरवालों ने विरोध किया।
उस दौरान रिया इमोशनली टूट चुकी हैं। दरअसल, रिया के परिवार वालों का दावा है कि रिया सूरज को अपना पति मानने लगी थी। लेकिन सूरज उसके साथ रिश्ता नहीं बनाना चाहता था। इसके चलते रविवार की रात खाना खाकर रिया अपने कमरे में सोने चली गई।
वहीं अचानक से शोर सुनकर रिया के घरवालों ने बाहर देखा तो देखा कि रिया गले में दुपट्टे से लटकी हुई है। इस दौरान उनका मोबाइल आगे गिरा दिया गया और मोबाइल में वीडियो बनाया जा रहा था। अब पूरा मामला जानने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।