धन की समस्या दूर करने के लिए ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
लक्ष्मी जी को धन की देवी भी कहा जाता है ।यदि हम शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करें तो हमारे जीवन में धन की कमी नहीं होती है। सुख शांति बनी रहती है । जिस व्यक्ति पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है, वह धन-धान्य, सुख शांति आदि से भरपूर रहता है। इसलिए हमें हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए। जिससे कि जीवन के कष्ट,दुख दरिद्रता दूर हो सके।
माना जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ घर की महिलाओं का भी सम्मान होता है, उस घर में लक्ष्मी जी सदा ही विराजमान रहती हैं। इसीलिए महिलाओं को घर की लक्ष्मी के नाम से भी पुकारा जाता है।
माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन सुबह उठकर उनका ध्यान करना चाहिए तथा उसके बाद स्नान करके पूजा-पाठ आदि करें। अपने घर में लक्ष्मी जी का यंत्र भी स्थापित करें और शाम के समय घी का दीपक घर के बाहर जलाएं।
Web Title: Lakshmi Pooja At Home