दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में काफी धूम-धाम से ऐतिहासिक फागुन मड़ई मनाई गई। इस मड़ई की धूम देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि इस बार फागुन मड़ई में लगभग 700 से ज्यादा क्षेत्रीय देवी-देवता शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल कोरोना के कारण यह संख्या 300 से 400 के करीब थी। यह मड़ई लगभग 11 दिनों तक चलती है। इस आली विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ई का आज आठवां दिन है। 9 मार्च से मां दंतेश्वरी के मंदिर में रस्म शुरू हो गई है।
बता दें कि मंगलवार की रात दंतेवाड़ा में पूरे 2 साल के बाद मेला भी भरा। यह मेला 18 मार्च तक चलने वाला है। वहीं, 19 मार्च को क्षेत्रीय देवी-देवताओं की विदाई की जाएगी। दूर-दराज से लोग यह मेला देखने के लिए पहुंचे। हर दिन परंपरा के मुताबिक, मां दंतेश्वरी की पालकी भी निकाली जा रही है। देखिए ऐसी है इस बार की फागुन मड़ई…