Businessभारत

SBI में है आपका अकाउंट तो पढ़ें ये खबर, बैंक ने ग्राहकों को 2 दिन के लिए किया अलर्ट

SBI के ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है और अगर आपने अभी इस खबर को नहीं पढ़ा तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने दो दिन के लिए ग्राहकों को अलर्ट किया है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। ऐसा होने से एसबीआई को डर है कि इससे बैंक की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हाल ही में SBI ने भी शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है।
दरअसल, SBI ने अपनी जानकारी में कहा, ‘बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों के सामान्य कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन आशंका है कि बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। धरना। वहीं ग्राहकों को पहले से अलर्ट भी कर दिया गया है।
दरअसल अगर आपको भी कोई जरूरी काम करना है या एसबीआई की ब्रांच जाना है तो 28-29 तारीख को इग्नोर करें या पहली ब्रांच से जानकारी लें। आपको बता दें कि सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुसार, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने नोटिस जारी किए हैं। देशव्यापी हड़ताल पर जाने की जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी विभिन्न कर्मचारी संगठन बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर जा चुके हैं। आप सभी को यह भी बता दें कि हड़ताल के चलते 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, 26 मार्च महीने का चौथा शनिवार है और 27 मार्च रविवार है, जो साप्ताहिक बैंक अवकाश है। इससे 28-29 मार्च को हड़ताल के कारण काम प्रभावित होगा।

Related Articles

Back to top button