छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख से कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी पाबंदियां होंगी खत्म, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में करीब दो साल पहले कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया था। कोरोना महामारी के चलते कई सारी पाबंदियां भी लगा दी गई थी। ऐसे में अब 31 मार्च के बाद से कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी जाएंगी। इस संबंध में गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर्स को एक निर्देश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि जारी किया गया यह निर्देश केंद्र सरकार के एक खत के बाद जारी किया गया है। इसमें 31 मार्च 2022 तक ही कोरोना सम्बन्धी प्रतिबंध जारी रहने की जानकारी दी गई। सभी जिलों के कलेक्टर से यह भी कहा गया है कि गत 31 मार्च के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम जारी रहेगा इसमें किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी।
READ MORE: रिश्ते हुए शर्मसार! पति और बेटे ने मिलकर वायरल किया महिला का न्यूड वीडियो, दर्ज हुई FIR तो हुए फ़रार
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में खत भेजा है। बता दें कि बीते 7 हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय के द्वारा 31 मार्च के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत कोरोना से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की वर्तमान स्थिति
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 798 सैंपल की जांच की गई है। इस जांच में पॉजीटिविटी दर 0.23% पाई गई है। पूरे प्रदेश में महज 30 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीँ, 16 जिले ऐसे हैं जिनमें एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button