रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के टाइम टेबल को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुेएशन की परीक्षाएं होने वाली थी। लेकिन अब कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई हैं। इस वजह से 16 अप्रैल को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में छात्रों द्वारा काफी समय से ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही थी। अब छात्रों की इस मांग पर मुहर लग गई है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ. समरेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे अब छात्रों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने की बात कही है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को चुनौतीपूर्ण करार दिया है।