रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो पार्टी के पार्षदों सतनाम पनाग(Satnam Panag) और मृत्युंजय दुबे के बीच झड़प का मामला प्रकाश में आया है। रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के बीच बहस हो गई। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पार्षद जमकर बहस कर रहे हैं। यहां तक कि देखने वाले भी हैरान हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेस पार्षद सतनाम पनाग(Satnam Panag) और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मृत्युंजय दुबे किसी बात पर जमकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। वे दोनों उंगलियां दिखा कर एक दूजे से इस तरह से बातें कर रहे हैं जैसे कि यदि मौका मिल जाए तो बात आगे बढ़ जाएगी। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को चैलेंज भी किया। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है।
इस बात पर हुआ बवाल
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद महापौर एजाज ढेबर के चेंबर में घुस गए। यहां सतनाम पनाग(Satnam panag) भी मौजूद थे। सतनाम(satnam) ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों से कहा कि आप शांति से बात करिए आपकी बात सुन रहे हैं, मैं भैया कहकर बोल रहा हूं और आप ऐसे बात कर रहे हैं, ऐसा न हो कि मैं अपनी गरिमा भूल जाऊं।
इसपर मृत्युंजय दुबे काफी गुस्सा हो गए। वे भी चिल्लाकर बोले, ये क्या बोला तू, धोखे में मत रहना अभी जानता नहीं है मुझे अकेला है तू। इसके बाद पीछे से सारे पार्षद भी चीखने चिल्लाने लगे। इसके बाद महापौर एजाज ढेबर ने दोनों पार्षदों को काफी समझाया। तब जाकर कुछ देर बाद मामला शांत हुआ।
Back to top button