वारदात

दो बच्चों के पिता को 14 साल की बच्ची से हो गया प्यार, जवाब नहीं मिला तो उठाया ये खौफनाक कदम

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में एकतरफा प्रेम प्रसंग में दो बच्चों के पिता ने 14 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल युवती को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि अपराधी की मौत के मामले में मामला कायम हो गया है। अपराधी द्वारा लड़की और उसके भाई के अपहरण के बाद घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है।
खुरई के खिमलासा में दो बच्चों के पिता ने एकतरफा प्रेम प्रसंग में 14 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल बच्ची के छोटे भाई ने बताया कि वह और उसकी बहन पलक घर के बाहर बैठे थे।
रामजी यादव आया और उन्हें जबरन मोटरसाइकिल पर पिस्टल दिखाकर मैदान में ले गए। वहां उन्होंने पलक को भी पीटा। जब उसने बंदूक में गोलियां डालना शुरू किया तो पलक भागने लगी। लेकिन उसने पीठ में गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
READ MORE: पति करवा देता था गर्भपात, लोग देते थे बाँझ होने के ताने, लड़ाई हुई तो सिलबट्टा मारकर महिला को उतारा मौत के घाट
घायल बच्ची की दादी ने बताया कि अपराधी रामजी यादव असल में घायल बच्ची के पिता उसके बेटे का दोस्त था। वह पलक की एक मौसी को राखी भी बांधता था। जिसके चलते उन्हें पहले आना पड़ा। कुछ महीने पहले उनके बेटे की मौत हो गई थी।
तभी से रामजी यादव पलक पर बुरी नीयत रखने लगे थे। होली के समय रामजी यादव ने पलक को लेकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी। उस समय भी सूचना दी थी। लेकिन उसने पीछा नहीं छोड़ा और अब इस वारदात को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button