Ruckus about laddoos:
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली से एक अजीबो-गरीब हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक शादी के दौरान लड्डू को लेकर बवाल(ruckus about laddus) च गया। यहां तक कि यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई।
इस बीच नाराज दूल्हा भी शादी की रस्में छोड़ मंडप से उठ गया। इसके बाद वह सभी बारातियों के साथ सिटी कोतवाली पहुंच गया। उन्होंने वधु पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने उन्हें समझाया बुझाया और उन्हें वापस शादी के मंडप में लेकर पहुंची। इसके बाद स्वयं पुलिस ने उनकी शादी कराई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला चारभाटा गांव का हैं। यहां रहने वाले रामभज साहू नाम के एक व्यक्ति की बेटी कुंती की शादी गुनीराम साहू के बेटे सूरज साहू से होनी थी। तय समय पर बारात बेमेतरा के मुरता गांव से पहुंची। शादी की रस्में हो रही थीं। इस दौरान बारातियों को भोजन कराया जा रहा था।
वधु पक्ष ने जितना उनसे हो सकता था उतना इंतजाम किया था। खाने के दौरान बारातियों ने लड्डू की मांग की। इस पर लड़की के घर वालों ने लड्डू नहीं होने की बात(Ruckus about laddoos) कहते हुए मना कर दिया।
इसके बाद तो जैसे हंगामा ही शुरू हो गया। इस बात ने ऐसी तूल पकड़ी कि घरातियों और बारातियों के बीच हाथा-पाई तक की नौबत आ गई। नाराज दूल्हा भी शादी का मंडप छोड़कर उठ गया। उसने शादी करने से इंकार कर दिया और उन्हें बारात वापस ले जाने की धमकी देने लगा। वह सभी बारातियों को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचा। लोगों ने थाने में जाकर वधु पक्ष के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
इस पर थाना प्रभारी केसर पराग और थाने में जितने भी अन्य स्टाफ मौजूद थे उन्होंने उन्हें समझाया और कहा कि वे वधु पक्ष से भी बात करेंगे। इसके बाद पुलिस दूल्हे और सभी बारातियों को लेकर गांव पहुंची। घरातियों को समझाया- बुझाकर पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में संपन्न की गई।
Back to top button