छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: जिले में नक्सलियों ने मचाया तांडव, जवानों के कैंप को नुकसान पहुंचाने के लिए दागे BGL रॉकेट

Sukma naxali attack: 
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली आए दिन उत्पात मचाते रहते हैं। कभी किसी बस में आग लगा देते हैं कभी किसी ग्रामीण को अगवा कर लेते हैं। अब नक्सलियों ने एक बार फिर एक जघन्य घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में देर रात करीब 9 बजे अचानक सरुक्षा बलों के पोटकपल्ली कैंप पर हमला(Sukma naxali attack) कर दिया।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजीएल राकेट दाग दिए। मगर जब मोर्चे पर तैनात जवानों तत्काल जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली वहां से निकल भागे।
READ MORE: शादी के दौरान लड्‌डू को लेकर मचा बवाल, नाराज दूल्हा बारातियों संग पहुंच गया थाने, पुलिस ने ऐसे कराई हैप्पी एंडिंग…
जानकारी के अनुसार,नक्सलियों ने जिले के पोटकपल्ली कैंप में रात करीब 9 बजे जंगल से हमला कर दिया। कैंप को क्षति पहुंचाने के लिए बीजीएल बम भी दागे। करीब 4 से 5 बम आकर कैंप में गिरे। मगर कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, तत्काल मोर्चे पर तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली वहां से भाग गए।
इस मामले में एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने कैंप को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजीएल से बम फेंके(Sukma naxali attack) है, मगर किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की और डटकर मुकाबला किया। इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। सुबह इलाके की सर्चिंग की जा रही है।
READ MORE: National Environment Youth Lok Sabha 2022: राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का हुआ आयोजन, इन होनहार बच्चों ने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व कर बढ़ाया मान

Related Articles

Back to top button