छत्तीसगढ़

राजधानी के एक मकान में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जल गई वृद्ध महिला, मौत

Massive fire in a house:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को देर रात एक घर में आग(Massive fire in a house) लग गई। इस हादसे में एक वृद्ध महिला जिंदा जल गई जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उसने फायरकर्मियों के साथ मिलकर मकान का दरवाजा तोड़ा और आग पर काबू पाया। मगर तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। यह हादसा अशोका रत्न सोसायटी के सामने खमारडीह थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार, VIP रोड में स्थित अशोका रत्न सोसायटी के ठीक सामने एक मकान स्थित है। यहां देर रात करीब 12.30 बजे आग लग (Massive fire in a house) गई। जब लोगों ने मकान से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।इसके पश्चात खमारडीह थाना पुलिस और तेलीबांधा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आग ने काफी भयानक रूप ले लिया था। इस पर फायरकर्मियों ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 6 ट्रेनें हुई बहाल, जानिए कौन सी… 
जब फायरकर्मी भीतर घुसे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान जल गया था। वहीं, घर के किचन में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा हुआ था। उसकी पहचान नीलम घोष के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि नीलम इस B-125 मकान में लगभग 15 सालों से अकेले रहती थी। अक्सर वह देर रात स्ट्रीट डॉग और मवेशियों को खाना खिलाती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक महिला काफी पढ़ी-लिखी थी, मगर मानसिक बीमार जैसी रहती थी।
READ MORE: कांग्रेस द्वारा DRM के घेराव पर बोले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, कहा- छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा के विस्तार से विकास विरोधियों के पेट में दर्द
फिलहाल, आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया हैं। ऐसे में शार्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। चूंकि महिला के अकेले रहती थी और किचन में शव मिला इस कारण पुलिस को हादसे को लेकर संदेह है। अब पुलिस बुधवार सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ जाकर दोबारा इस मामले की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button