CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम (WEATHER UPDATE) का मिजाज बदलता जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज राज्य में सबसे ज़्यादा तापमान होने की आशंका जताई है। इस दौरान विभाग ने गरम हवा लू भी चलने की चेतावनी दी है। प्रदेश में सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में लू चलने या फिर लू जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है।
प्रदेश के दक्षिणी भाग में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की(WEATHER UPDATE) आशंका जताई गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने बढ़ रही गर्मी और तापमान को देखते हुए लोगों से बचाव और सावधानी बरतने की अपील की है।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों खासकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकायों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन के द्वारा लू से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति पूर्वी विदर्भ से दक्षिणी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। वहीँ, प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से गरम और शुष्क हवा व दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा आ रही है।
Back to top button