CM Bhupesh Baghel:
लुंड्रा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) मंगलवार को लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उनका पहला पड़ाव साहनपुर रहा, जहां उन्होंने पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों से मुलाकात भी की। इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री से कई सारे सवाल जवाब भी किए। इसके साथ ही बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ रायपुर घूमने का प्लान भी बनाया। इसके लिए उन्होंने अपने अफसरों को आदेश भी दिए साथ ही बच्चों को CM हाउस घूमने का भी आदेश दिया।
बच्ची ने CM से पूछा- क्या आपको छुट्टी मिलती है
9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा हेमंती यादव ने CM भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) से एक सवाल पूछा कि, हमको तो छुट्टी मिल गई है, क्या आपको भी छुट्टी मिलती है? इस पर CM ने हंसते हुए कहा की हम लोगो को कभी छुट्टी नहीं मिलती। गर्मी हो या ठण्ड या फिर बारिश हो कभी छुट्टी नहीं मिलती, अगर रायपुर में रहे तो ऑफिस का काम साथ ही रोज़ बहुत सारे लोगो से मिलना भी रहता है। इसके साथ ही बहुत सारी योजनाएं भी रहती है जो लोगों तक हमे पहुंचानी भी रहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा-अभी निकले हैं तो लोगों से मुलाकात कर लेते हैं
मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी निकले हैं तो सबसे भेंट मुलाकात कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं के बारे में लोगो से जानकारी ले रहे हैं। जैसे मध्याह्न भोजन मिलता है कि नहीं, रेडी टू ईट मिलता है कि नहीं, किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किसानों को मिला कि नहीं मिला। गोठान में गए तो वहां देखे कि वर्मी कम्पोस्ट बन रहा है कि नहीं बन रहा है।नाले में पानी रुक रहा है कि नहीं।
बच्चों को जंगल सफारी घूमने का वादा
मुखियमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को जंगल सफारी घूमने का वादा किया है। दरअसल, स्कूल में बच्चों ने मुख्यमंत्री से बातचीत में कहा कि वे लोग कभी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। उनको रायपुर में जंगल सफारी देखना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को बच्चों को जंगल सफारी और मंत्रालय आदि घुमाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सीएम हाउस में इन बच्चों के साथ नाश्ता भी करेंगे।
Back to top button