जिस नक्सली को लेकर यह नहीं पता कि वह जिंदा है या मर गया, उस पर NIA ने घोषित किया इनाम..
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों की नाक में दम करने वाले एक ऐसे नक्सली पर एनआईए ने इनाम घोषित किया है जिसके जिंदा या मरे होने की जानकारी नहीं है। छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी हमले के मास्टर माइंड माने जाने वाले मडावी हिडमा पर सिकंजा कसने की तैयारी में एनआईए ने उस पर इनाम घोषित किया है। साथ ही नामबाला उर्फ गगन्ना पर भी एनआईए ने इनाम घोषित किया है। NIA ANNOUNCES AWARD ON A NAXALI
बता दें सक्रिय नक्सली लीड़रों में मडावी हिडमा एक चर्चित नाम है। कई बार मडावी हिडमा के मारे जाने की खबरें आई लेकिन कभी पुष्टि नहीं हुई। मडावी हिडमा को झीरम घाटी कांड का मास्टर माइंड माना जाता है। यही नहीं मडावी हिडमा ने कई नक्सली वारदातों को लीड किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हिडमा पर 40 लाख रुपए का इनाम की घोषणा कर रखी है। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला है।
READ MORE: एक बार फिर घटी ‘निर्भया कांड’ जैसी घटना, चलती बस में नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप
हिडमा पर 25 लाख के इनाम की घोषणा
जानकारी के अनुसार, हिडमा पर एनआईए ने 25 लाख रुपए का इनाम रखा है। हिडमा के साथ की एनआईए ने केशव नाम के नक्सली पर 50 लाख रखा है। दोनों की जानकारी देने वाले को एनआईए यह इनाम की राशि देगी। नक्सली हिडमा को लेकर बताया गया कि वह सुकमा के जगरगुंडा का रहने वाला है। हिडमा ने कई वारदातों में शामिल रहकर 60 से अधिक पुलिस कर्मियों की हत्या की है। एनआईए के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस को भी इन दोनों की तलाश है।
बड़ी वारदातों में सामने आता है हिडमा का नाम
मडावी हिडमा को लेकर कहा जाता है कि बड़ी नक्सली वारदातों में इसका नाम सामने आता है। कई बार हिडमा की मौत की खबरे सामने आ चुकी हैं लेकिन फिर कोई बड़ी वारदात होती है और हिडमा का नाम सामने आता हे। पुलिस व सुरक्षाबलों के लिए हिडमा पहेली बना हुआ है। इनके पास भी हिडमा को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। यही वजह है कि एनआईए ने हिडमा की सूचना देने वालों को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।