छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुढ़ियारी थाने के पुलिसकर्मियों को ‘‘प्रशस्ति-पत्र‘‘ देकर किया प्रोत्साहित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर थाना गुढ़ियारी के अपराध क्रमांक 229/22 धारा 302, 201 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों ने मृतक विशेक सेन्द्रे पिता विष्णु सेन्द्रे उम्र 19 वर्ष निवासी साहू पारा थाना खमतराई रायपुर की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को रेलवे पटरी में रख दिये थे, जिससे मृतक का शव ट्रेन से कटकर क्षत – विक्षत हो गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी
01. जीतू महानंद पिता चेरू महानंद उम्र 22 साल निवासी झण्डा चैक शिवानंद नगर सेक्टर 03 थाना खमतराई रायपुर।
02. दौलत निर्मलकर पिता सुखचैन निर्मलकर उम्र 20 साल निवासी मच्छी तालाब पास शारदा मंदिर के पीछे थाना गुढ़ियारी रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग दोपहिया वाहन, 01 नग चाकू एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर कार्रवाई किया गया।
READ MORE: जिले के युवक ने दोहराई गोविंदा के फिल्म “साजन चले ससुराल” की कहनी, एक ही मंडप में दो प्रेमिकाओं से की शादी…
 इस प्रकार गुढ़ियारी पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के फलस्वरूप 10 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल ने थाना गुढ़ियारी के निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम साहू, प्र.आर. दीपक बारिक एवं आर. गौरीशंकर साहू को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button