मौत को मात देकर जिंदगी की जंग जीती मासूम ने, 104 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर आया राहुल
Save Rahul Abhiyaan Successful: पिछले 104 घण्टे से बोरवेल में फंसे राहुल को अंततः निकाल लिया गया है। बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए राहुल की ग्रीन कॉरिडोर से बिलासपुर रवानगी कर दी गई है। Save Rahul Abhiyaan Successful
राहुल को बचाने मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर पूरा प्रशासनिक अमला तैनात था। जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल सहित 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 1 एएसपी, 2 डिप्टी कलेक्टर, 5 तहसीलदार, 4 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर तत्काल मौके की जांच करने पहुंचे थे।
बता दें, राहुल साहू शुक्रवार की दोपहर खेलते-खेलते घर के पीछे बने बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था और तब से वह फंसा हुआ था। जहां गिरा वह बोर करीब 60 फुट गहरा था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की अब तक जितनी घटनाएं हुई हैं उनमें इस घटना को सबसे अधिक समय तक चलने वाला आपरेशन माना गया है। गड्ढे के आसपास चट्टानें थीं। जिन्हें काटने में काफ़ी लंबा वक्त लगा। चट्टानों को काटते वक्त अति सावधानी बरती गई।
बच्चे को बचाने के लिए सूरत से स्पेशल रोबोटिक टीम भी बुलाई गई थी लेकिन वह रोबोट राहुल को बाहर निकालने में नाकाम रहा। बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक टीम लगातार कैमरे से उस पर नज़र बनाए हुए थी और साथ ही गड्ढे में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की जा रही थी।