आंध्र-तेलंगाना में ठहर गया है मानसून, छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर जानें क्या है मौसम केन्द्र का अनुमान..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसुनी बादलों का इंतजार और बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में तय समय से भी ज्यादा दिन हो गए हैं और अभी तक मानसून के आसार नहीं दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आने मानसूनी बादल आंध्र व तेलंगाना के दक्षिणी भाग में अटके हुए हैं। इसकी बजह से आंध्र व तेलंगाना के इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।RAIN
बता दें केरल तट पर समय से तीन दिन पहले पहुंचा मानसून आधा जून माह बीतने के बाद भी छत्तीसगढ़ नहीं पहुंच पा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र व कर्नाटक से होकर मानसून आंध्र व तेलंगाना तक पहुंच गया है लेकिन अभी छत्तीसगढ़ से दूर है। दो दिन पहले प्रदेश के कई हिस्सों में प्री मानसूनी बारिश देखने को मिली लेकिन मानसून अभी भी दूर है। RAIN
READ MORE:छत्तीसगढ़: 16 जून से खुलेंगी स्कूलें, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला..
कई जिलों में हो सकती है बारिश
इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून के अलग एक सिस्टम बना हुआ है जिसके कारण प्रदेश के कइर जिलों में बुधवार व गुरुवार को बारिश होगी। मौसम केन्द्र के मुताबिक पूरब-पश्चिम द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
दो दिन का और इंतजार
आंध्र व तेलंगाना के दक्षिणी भाग में मौजूद मानसून को छत्तीसगढ़ पहुंचने में अभी दो दिनों का और समय लग सकता है। मौसम केन्द्र का अनुमान है कि मानसून पहले मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में पहुंचेगा क्योंकि उसका रुख बदल गया है। छत्तीसगढ़ के पश्चिमी क्षेत्र में इसके प्रभाव से बारिश की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार शाम से शुक्रवार को मानसून पहुंचने की संभावना है।