कोंडागांव। भ्रष्टाचार व घूसखोरी मे लिप्त जलसंसाधन विभाग के तीन अफसरों को एंटीकरप्शन ब्यूरों (ACB) की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। कोंड़ागांव जिले में पदस्थ जल संसाधन विभाग के EE, SDO और सब इंजीनियर इस घूसखोरी में शामिल रहे। इन तीनों अफसरों को एसीबी की टीम ने 1 लाख 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिलें में जलसंसाधन विभाग में एक ठेकेदार ने 1.11 करोड़ का बिल दिया था। निर्माण कार्य के एवज में दिए गए इस बिल को क्लीयर करने के लिए जल संसाधन विभाग के EE आरबी सिंह, SDO आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य ने 24 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इन रुपयों को किश्तों में देने की बात तय हुई।
इधर ठेकेदार ने अफसरों द्वारा रिश्वत की मांग के संबंधित शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों में कर दी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक ठेकेदार पहली किश्त के तौर पर तय रकम एक लाख 30 हजार रुपए देने पहुंचा। EE ने ठेकेदार को कोंडागांव में स्थित सिंचाई कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर G-3 में बुलाया था।
शुक्रवार को ठेकेदार एक लाख 30 हजार रुपए लेकर सरकारी क्वाटर में पहुंचा और जैसे ही उसने रुपए दिए पहले से तैयार एसीबी ने दस्तक दी। क्वाटर में EE आरबी सिंह के अलावा SDO आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य मौजूद रहे। मौके से एसीबी ने तीनों अफसरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। इन्हें अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Back to top button