कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्तमान में कोरिया जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के रामदहा को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने का ऐलान किया।
CM बघेल ने कहा – रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बहुत जल्द रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे पूर्व बहरासी में सीएम भूपेश बघेल ने जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक प्रदेश के 11 जिलो के 22 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आज शाम बैकुंठपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करने के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे।