छत्तीसगढ़सियासत

यह क्या कह गए विधायक विक्रम मंडावी! प्रदर्शन के दौरान दिया भड़ाकाऊ बयान

MLA Vikram Mandavi : सेना में चार वर्ष की भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ (Agnipath) योजना का विरोध करने के चक्कर में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी छत्तीसगढ़ को आग में झोंकने की बात कहते नजर आए। बीजापुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ युवाओं से बसों व ट्रेनों में आग लगाने की बात कहते दिखाई दिए। सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं ‘छत्तीसगढ़ में भी बिहार जैसा प्रदर्शन होना चाहिए।’

बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा सोमवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह किया था। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भी सत्याग्रह किया गया। बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी व विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में सत्याग्रह किया गया। इस दौरान जब विधायक विक्रम मंडावी ने बोलना शुरू किया तो इनका भाषण सुनकर लोग हैरान रह गए।

‘बिहार जैसा प्रदर्शन होना चाहिए’

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि ‘केन्द्र में बैठी मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी, जीएसटी, किसान विरोधी कानून लाया और अब युवाओं के भविष्य से खेलने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई। विक्रम मंडावी ने कहा कि देशभर में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी सड़क पर उतरना चाहिए। जिस प्रकार बिहार में इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी प्रदर्शन करना चाहिए।’

Read: राजधानी के होटल में विदेशी लड़कियों की बेली डांस पर हुआ बवाल, बजरंग दल ने जमकर किया विरोध, जानिए पूरा मामला… 

Related Articles

Back to top button