छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान में CBI की दबिश, पिछले कई दिनों से लगातार चल रही जांच

कोरबा। CBI की की टीम पिछले कई दिनों से SECL में जांच कर रही है। गेवरा खदान के बाद अब सीबीआई दीपका खदान पहुंच गई है। लगातार जांच जारी है, वहीं जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि CBI कोल स्टॉक की जांच पड़ताल करने पहुंची है। बता दें गेवरा न सिर्फ SECL बल्कि एशिया की सबसे बड़ी ओपन कास्ट कोल माइंस है। दीपका भी देश की सबसे बड़ी खुली कोयला खदानों में शुमार है। CBI टीम शुक्रवार को जिले में पहुंची थी।
READ MORE: टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के चलते अहम बदलाव, जीतने वाले खिलाड़ी अपने आप को पहनाएंगे पदक
जिले के खदानों में बीते वित्तीय वर्ष में गेवरा खदान से 47.6 तो दीपिका से 35 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ है। इससे जुड़ी जानकारी SECL ने दी है। जिले की इन खदानों से देशभर के पावर प्लांट को कोयले की सप्लाई की जाती है, जिससे बिजली का निर्माण होता है। CBI की टीम यहां कोयले के स्टॉक की जांच करने पहुंची है। ? इस दिशा में ही स्टॉक की जांच होती है की रिकॉर्ड में जितना कोयला एसईसीएल के अफसरों ने दर्शाया है वास्तव में वह उपलब्ध है या नहीं?
READ MORE: स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार के बौद्धिक क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- 8वीं का बच्चा भी बता सकता है कि कितना समय लगेगा टीकाकरण में…
जो कोयला खदानों से डिस्पैच किया गया वह अपने गंतव्य तक उसी मात्रा में पहुंचा या नहीं? इसके साथ ही खदानों में अनुमानित कोयले का मेजरमेंट कितना है। CBI टीम कई दिनों तक कोरबा जिले में है, लेकिन कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है। जांच किन बिंदुओं पर की जा रही है? इन सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं। न तो किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक की गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रेमिका को तड़पता छोड़ भागा प्रेमी, सड़ी-गली हालत में जंगल में मिली लाश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button