छत्तीसगढ़

इंटक तथा यूथ इंटक के साथ स्थानीय युवाओं की बैठक

बुधवार को सेमरा के शासकीय पाठशाला में इंटक तथा यूथ इंटक के साथ स्थानीय युवाओं की बैठक रखी गयी। जिसकी अध्यक्षता इंटक के असंगठित जिला कार्यकरणी अध्यक्ष(सरगुजा) राहुल पटेल, यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष(सरगुजा) सतीष घोष तथा इस कार्यक्रम निर्देशन यूथ इंटक के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपेश धर द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए RGSSU के जिलाध्यक्ष(सरगुजा) परमेश्वर भगत ने युवा साथियों को देश के प्रति अग्रसर होने को लेकर प्रेरित करते हुए कैसे वे हमारे विकासशील देश को विकसित करने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसकी जानकारी दी। तथा इंटक के असंगठित जिला कार्यकारणी अध्यक्ष राहुल पटेल द्वारा कैसे कार्यकरणी का विस्तार किया जाए, तथा कैसे सरकार की नीतियों का बोध उन लोगों को भी कराया जाए जिन्हें इसकी जानकारी नही है।
साथ ही मजदूरों को कैसे इश्रम कार्ड बनवाया जाए इस बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा इंटक के जिलाध्यक्ष सतीष घोष द्वारा संगठन में जुड़कर किस तरह हमे लोगों की मदद हो सके, लोगों को सरकारी नीतियों का कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है इसके बारे में बताते हुए उन्हें संबोधित किया। इस कार्यक्रम में इंटक के असंगठित जिलाकार्यकर्णी अध्यक्ष राहुल पटेल, यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष सतीष घोष तथा यूथ इंटक के जिलाकार्यकरणी अध्यक्ष दीपेश धर द्वारा सेमरा से अरविंद कुजूर को असंगठित इंटक का ब्लॉक अध्यक्ष तथा शिव राजवाड़े को असंगठित इंटक का ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस कार्यक्रम में यूथ इंटक के जिला महामंत्री रोहित धर, यूथ इंटक के नगर अध्यक्ष संजय बाला तथा यूथ इंटक के विधानसभा उपाध्यक्ष अमन मंडल के साथ साथ सभी युवा साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button