Lord Hanuman birth place: कर्नाटक में ही हुआ है भगवान हनुमान का जन्म, चुनाव के पहले सरकार बनवाएगी भव्य मंदिर
Lord Hanuman birth place: कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने अंजयनाद्री पर्वत पर अधिकारियों को एक भव्य हनुमान (Hanuman)मंदिर बनाने का आदेश दिया है। मान्यता है कि भगवान हनुमान का जन्म यहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि यह मंदिर अयोध्या में बन रहे राम (Ram Mandir) मंदिर की तर्ज पर बनेगा और इसे टूरिज्म (Tourism) कॉरिडोर के जरिये अयोध्या (Ayodhaya)में राम मंदिर से जोड़ा जाएगा। दरअसल, कर्नाटक (Karnataka) में मई 2023 से पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी चुनाव में इस मंदिर का फायदा उठाना चाहती है।
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच यहां हनुमान (Hanuman)की वास्तविक जन्मस्थली को लेकर विवाद हो गया है। एक तरफ कर्नाटक (Karnataka) का दावा है कि हनुमान का जन्म राज्य के उत्तरी हिस्से में हम्पी के पास किष्किंधा में अंजयानंद्री पहाड़ी पर हुआ था।
यहीं राम-लक्ष्मण से मिले थे हनुमान
दरअसल कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर्यटन कॉरिडोर के जरिए अयोध्या के राम मंदिर को यहां के हनुमान मंदिर से जोड़ना चाहती है। इसके लिए इस हनुमान मंदिर को और भव्य बनाने की योजना है। यह मंदिर तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है और विश्व धरोहर हम्पी से सिर्फ 20 किमी दूर है।
माना जाता है कि हम्पी रामायण का किष्किंधा है, जहां बंदरों का राज्य था। कर्नाटक के विभिन्न मंत्रियों का कहना है कि रामायण में हम्पी के पास अंजयनाद्री पर्वत का वर्णन है। इसके अनुसार रामायण में राम और लक्ष्मण हनुमान से इसी स्थान पर मिले थे। हनुमान के साथ-साथ यहां राम, सीता और अंजना देवी की मूर्ति भी है।
आंध्र प्रदेश ने इसरो के वैज्ञानिकों और ज्योतिषियों के साथ किया दावा
दिसंबर 2020 में, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया गया था, जो आंध्र प्रदेश के विभिन्न मंदिरों की देखरेख करता है। इसमें वैदिक विद्वान, पुरातत्वविद और एक इसरो वैज्ञानिक भी शामिल थे। रिपोर्ट में हनुमान स्थान के बारे में दावा किया गया है। बाद में अप्रैल 2021 में, समिति ने दावा किया कि हनुमान का जन्म आंध्र प्रदेश के अंजनाद्री पर्वत पर हुआ था। इसके पीछे की मान्यताओं के साथ-साथ ज्योतिष और वैज्ञानिक प्रमाण भी दिए गए।
Read: राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनेगी डाक्यूमेंट्री, राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली टीम करेगी निर्माण