Business

Nissan Motors:ने अपनी 3 लाख से एसयूवी ग्राहकों से ली वापस, जानिए क्या है पूरा मामला….

नई दिल्ली। निसान मोटर (Nissan Motors) कंपनी 3 लाख से ज्यादा एसयूवी (SUV)को अपने ग्राहकों से वापस ले रही रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इन कारों में अचानक हुड यानी बोनट से जुड़ी बड़ी खराबी सामने आई है। कंपनी ने बताया की एसयूवी में अचानक से बोनट खुल जाता है जिससे ड्राइवर को सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

यह रिकॉल जापानी ऑटोमेकर ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में जारी किया है। कंपनी ने कहा कि 2013 और 2016 के बीच मॉडल के लिए 322,671 पाथफाइंडर वाहन वापस बुलाए गए हैं। निसान ने कहा है कि इस समस्या से जल्द निपटने के लिए उपाय किए जा रहे है।    Nissan Motors

READMORE: Controversial Statement:बीजापुर विधायक ने युवाओं के बीच दिया था विवादित बयान, अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की एनआईए से शिकायत

कंपनी बुधवार को इस सन्दर्भ में अंतरिम नोटिफिकेशन जारी करेगी। निसान कंपनी ने बताया कि सेकेंडरी हुड लैच पर गंदगी और धूल जमा होने के चलते हुड बंद होने पर भी खुल सकता है। यह बिना किसी चेतावनी के अपने आप खुल जाता है। जो की दुर्घटना की वजह बन सकता है।

अगर कोई वाहन निर्माता कंपनी अपने बेची गई कारों को किसी कारण ग्राहकों से वापस मंगाती है तो इसे रिकॉल कहते हैं। अगर एक ही तरह की दिक्कत सभी वाहनों आने का पता चले तो कंपनियां इस तरह का रिकॉल जारी करती हैं। रिकॉल की प्रोसेस के दौरान वो प्रोडक्ट की खराबी की वजह का पता लग्गा कर उसे दुरुस्त करना चाहती है। ताकि प्रोडक्ट को लेकर भविष्य में ग्राहक को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस प्रक्रिया में ग्राहकों से किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं लिया जाता है।

Related Articles

Back to top button