सियासत

Controversial Statement:बीजापुर विधायक ने युवाओं के बीच दिया था विवादित बयान, अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की एनआईए से शिकायत

बीजापुर। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने एनआईए (NIA) से शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कांग्रेस विधायक पर आदिवासी युवाओं को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आगजनी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस मामले में विक्रम मंडावी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को प्रदेश में हुए कांग्रेस के सत्याग्रह के दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के उकसाऊ भाषण दिया था। उन्होंने सभा में कहा कि अग्निपथ योजना का छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ठीक वैसा ही विरोध होना चाहिए जैसा कि बिहार (Bihar) में हुआ है। विक्रम मंडावी के इस भाषण का एक वीडियो भी वायरल हुआ इसके बाद ही यह सभी के संज्ञान में आया।

READMORE: छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल पहुंचे मनेंद्रगढ़, बच्चों के आग्रह पर चलाया भौंरा

बता दें बिहार (Bihar)में अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों ने यहां जमकर उत्पात मचाया था। यहां के युवा सड़क पर उतर गए और बसों को फूं दिया। प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके इन लोगों ने बिहार (Bihar) के अलग अलग रेलवे स्टेशनों को भी निशाना बनाया। कई ट्रेनों में आग लगा दी। इसके कारण रेलवे को करोड़ों का नुकसान भी हुआ। छत्तीसगढ़ के विधायक विक्रम मंडावी भी छत्तीसगढ़ में इसी प्रकार का विरोध देखना चाहते हैं इसके लिए अपने भाषण में बकायदा युवाओं को ऐसे प्रदर्शन करने के लिए कह रहे हैं।

विष्णुदेव साय ने कहा हिंसा भड़काने की रची जा रही साजिश

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने NIA के निदेशक के नाम लिखे अपने पत्र में कहा है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसा भड़काने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के भाषण की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सभा में युवाओं को हिंसा करने के लिए उकसाया है जो कि राष्ट्रद्रोह है। ऐसे भड़काऊ भाषण के लिए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button