छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान जिले में व्यापारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुआ विवाद

रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में घटित हुई उदयपुर हत्याकांड के विरोध में राजधानी रायपुर सहित पूरा छत्तीसगढ़ स्व स्फूर्त बंद किया गया है। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान कहीं विवाद की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से एक दिन पहले ही संबंधित दलों की बैठक ली गई थी, ताकि इस दौरान कोई उपद्रव न हो। इस बीच अब कोरबा में व्यापारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद की खबर सामने आई है। बाकी स्थानों पर शांतिपूर्वक ढंग से बंद है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान खुली दिखी शराब की दुकानें, भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा ने बंद का आह्वान किया था। व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया था। इस कारण से शनिवार को सुबह से ही दुकानें बंद रहीं। सब्जी और फल की दुकानें कुछ स्थानों पर खुली थी, मगर भाजपा के कार्यकर्ता निकले और बंद कराया। बता दें कि कुछ स्थानों पर पेट्रोल पंप आदि भी बंद करा दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button