छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान खुली दिखी शराब की दुकानें, भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

रायपुर। राजस्थान में हुए उदयपुर हत्याकांड का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इस वजह से पूरे देश में बंद का ऐलान किया गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बंद के दौरान एक शराब दुकान खुली पाई गई। इस वजह से भाजपा नेता और कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकान में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की।
 जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने ग्रील और शटर तोड़ने का प्रयास किया। जैसे ही हंगामें की सूचना मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को लगाई आग, फिर मजदूरों को दी धमकी
आपको बता दें कि उदयपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज बंद का व्यापक असर दिख रहा है। विश्व हिंदू परिसर (विहिप) और भाजपा ने इसका समर्थन किया है। इसके अतिरिक्त चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी आज बंद का समर्थन किया। राजधानी रायपुर की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद की गई है।
 विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेता कार्यकर्ता बंद को लेकर सड़क ऊपर उतर आए हैं। इस दौरान सभी कार्यकर्ता छोटी बड़ी खुलने वाली दुकानों को बंद करवा रहें हैं। वहीं, बसें, ऑटो, मेडिकल शॉप पर बंद का कोई असर नहीं होगा। इन्हें प्रदेशव्यापी बंद से अलग रखा गया है।

Related Articles

Back to top button