छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को लगाई आग, फिर मजदूरों को दी धमकी

Chhattisgarh Naxalism: 
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले से सटे गढ़चिरौली जिले के अंदरूनी गांव में सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही मजदूरों को धमकी दी कि वे दोबारा काम नहीं चालू करेंगे। नक्सलियों ने गढ़चिरौली में लंबे समय के बाद वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
 जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के एक गांव में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दर्जनभर से अधिक नक्सली सडक़ निर्माण कार्य स्थल पर रात के समय पहुंचे और मजदूरों को धमकाते हुए उन्हें अलग खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने सडक़ निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, एक पोकलेन और दो ट्रेक्टर व दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर, व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम तैनात
बताया जा रहा है कि इस घटना से सडक़ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दशहत छा गई। यहां नक्सलियों ने वाहनों को आग लगाने के बाद मजदूरों को दोबारा कार्य शुरू नहीं करने की धमकी दी। नक्सलियों की इस धमकी के बाद मजदूर काफी डर गए au अपना काम बंद कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button