Rohit Ranjan Case:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस की टीम आज सवेरे लगभग 9 बजे के आसपास आरोपी रोहित रंजन जी न्यूज़ एंकर के गाजियाबाद स्थित निवास पहुंची। आरोपी रोहित रंजन घर को लॉक करके फरार था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी का फरारी पंचनामा तैयार कर लिया है। अब पुलिस अन्य संभावित स्थानों में आरोपी की पतासाजी कर रही है।
इसके पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-20 में धारा 505(2) आईपीसी के तहत दर्ज प्रकरण के विवेचना के क्रम में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को पूछताछ के लिए उनके आवास से नोएडा लेकर लाया गया था। आरोपी से पूछताछ की गई उसके बाद साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई। उनके ऊपर लगी धाराओं के जमानतीय अपराध होने की वजह से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, केरल के वायनाड में दिए गए राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर नूपुर शर्मा के मामले में रायपुर पुलिस ने जी न्यूज के एंकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। रायपुर पुलिस कल रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के गाजियाबाद स्थित निवास पहुंची थी। मगर गिरफ्तारी से पूर्व ही उप्र पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से रायपुर पुलिस की कवायद को धक्का लगा है।
Back to top button