छत्तीसगढ़सियासत

BJP के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, सांसद साव ने कहा- राजनीतिक दबाव के कारण कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दबाया

बिलासपुर। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अभी भी सियासी घमासान जारी है। अब इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में BJP के छह नगर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को फिल्म द कश्मीर फाइल्स दिखाई गई। समर्थकों ने इस दौरान खूब नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा उनके लिए 36 मॉल और रामा मैग्नेटो मॉल में शो बुक कराए गए थे। इस दौरान अमर अग्रवाल के साथ सांसद अरूण साव भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री और सांसद अरुण साव ने कहा कि राजनीतिक दबाव की वजह से कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दबा दिया गया था, अब सच्चाई फिल्म के माध्यम से जनता के सामने आ गई है।
READ MORE: जवानों ने ग्रामीणों के साथ मनाई अनोखी होली, कॉपी-किताब समेत कई जरूरत के सामान बांटे, शिविर लगाकर किया इलाज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म दिखाने के बहाने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को समेटने की कोशिश में लगे दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से शनिवार को उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाई। अग्रवाल और सांसद साव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की सच्चाई को कुछ राजनीतिक दलों के दबाव के चलते कभी सामने लाने ही नहीं दिया गया था।
आगे उन्होंने कहा, पंडितों के परिवारों के पुरुषों महिलाओं बच्चों के साथ जो बर्बरता की गई थी। उसे फिल्म में दर्शाया गया है। फिर उन्होंने कहा कि इस घटना को एक ना एक दिन सामने आना ही था जो आज इस फिल्म के जरिए सामने आ ही गई। फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने प्रयास एवं परिश्रम के जरिए इस बर्बरता की सच्ची दास्तान एवं घटना को द कश्मीर फाइल फिल्म के माध्यम से सामने लाया है।
READ MORE: गुंडागर्दी और ब्लेड से दूसरी महिलाओं पर हमला करने वाली महिलाएं गिरफ्तार, बदले की नीयत से की कॉलेज स्टूडेंट का कपड़ा फाड़ने की कोशिश
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
रामा मैग्नेटो मॉल स्थित PVR में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वे कश्मीर हमारा है सारे भारत का नाज है, कश्मीर लेकर रहेंगे के साथ जय जय श्रीराम और अमर अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

Related Articles

Back to top button