छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आई बाढ़, आपदा से पीड़ित लोगों को 210 करोड़ की सहायता मंजूर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाल ही में भारी वर्षा हुई है। ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई है। स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में राज्य आपदा मोचन निधि के संचालन के लिए गठित कार्यपालिक समिति की बैठक हुई।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में आरबीसी 6-4 के तहत विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीडि़त लोगों को आर्थिक अनुदान सहायता देने के लिए 210 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: राजधानी में 14 जगहों पर लगेंगे ऑटोमेटिक सिग्नल, चौक-चौराहों और सड़कों पर होगी मार्किंग
इसके तहत प्राकृतिक आपदाओं से पीडि़त लोगों को 181 करोड़ 20 लाख रुपए, गरियाबंद जिले को बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति के लिए 3 करोड़ 49 लाख 48 हजार, बालोद जिले को 13 करोड़ 29 लाख के कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह से कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक अनुदान सहायता के लिए 11 करोड़ 93 लाख रुपए की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button