Veerbhadra Singh deo :
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे वीरभद्र सिंहदेव(Veerbhadra Singh deo) उर्फ सचिन की एक ट्रेन हादसे में मौत हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि वीरभद्र सिंहदेव (Veerbhadra Singh deo) उर्फ सचिन धौरपुर हाउस के लाल सोमेश्वर प्रताप सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र और युवा नेता थे। इसके अलावा वे मंत्री टीएस सिंहदेव (CG health Minister TS Singhdeo) के भतीजे भी थे। वे अपनी पत्नी, 10 वर्षीय पुत्र व 8 वर्षीय पुत्री को छोडऩे के लिए रायपुर गए हुए थे।
रायपुर में अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर वे दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन (Durg-Ambikapur train) से गुरुवार की रात अंबिकापुर वापस लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनका फोन नहीं लग रहा था। जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता होने लगी।
इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका सामान ट्रेन में ही पड़ा हुआ है। इसके बाद जब खोजबीन की गई तो पता चला कि बिलासपुर से पूर्व बेलगहना स्थित रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
परिजन सूचना मिलने के बाद बिलासपुर के बेलगहना पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री के पीए और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव का पीएम किया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव उनके परिजन को सौंप दिया। शुक्रवार की देर शाम तक शव धौरपुर हाउस पहुंचेगा। घटना में वीरभद्र सिंहदेव के देहांत से धौरपुर हाउस सहित इलाके में शोक का माहौल है।
Back to top button