भारतसियासत

PM Narendra Modi Birthday: इस नेशनल पार्क में PM मोदी मनाएंगे अपना जन्मदिन, होगा भव्य कार्यक्रम

PM Narendra Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपना जन्मदिन 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में मनाएंगे। पीएम विशेष विमान ने बर्थडे के दिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन अफ्रीकी चीते प्रदेश और देश की जनता को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के बर्थडे पर इसे शिवराज सरकार का गिफ्ट माना जा रहा है। अफ्रीकी चीते 17 सितंबर से पहले मध्यप्रदेश पहुंच जाएंगे। इसी के साथ ही कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते देखने का इंतजार 17 सितंबर को खत्म हो जाएगा। राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में अफ्रीका और नामीबिया से 20 के करीब चीते लाए जा रहे हैं।

पीएम मोदी के मध्यप्रदेश के दौरे की जानकारी मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को दी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश आएंगे। मोदी जन्म दिवस 17 सितंबर को कूनो पधारेंगे। इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री मोदी कराहल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

अफ्रीका और नामीबिया से रिलोकेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो पालपुर अभयारण्य में 20 चीते लाए जाने की परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा है। चीतों के लिए विशेष बाड़ा भी बनकर तैयार हो गया है। इस बाड़े में पिछले दिनों तीन तेंदुए घुस गए थे, हाथियों की मदद से दो तेंदुआ को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि अभी भी एक तेंदुआ बाड़े में ही घुसा हुआ है। उसे निकालने की तैयारी कूनो प्रबंधन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button