छत्तीसगढ़ में मिले 452 नए कोरोना मरीज़, 1 मौत
सबसे ज्यादा 60 मरीज राजधानी रायपुर में मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 452 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2857 हो गई है। जबकि 25 अप्रैल को ये संख्या 3025 थी। लगातार मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं, जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। बिलासपुर में एक मरीज की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आंकड़े भी बढ़ाए हैं 5905 सैंपलों की टेस्टिंग बीते 24 घंटों में की है। बीते दिनों की तुलना में प्रदेश में पॉजीटिविटी दर कम होकर 7.65 प्रतिशत हो गई है।
सबसे ज्यादा 60 मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। दूसरे नंबर पर राजनांदगांव जिला है जहां से 43 नए केस मिले हैं।
इसी तरह दुर्ग जिले में 40,बिलासपुर में 37, बलौदा बाजार में 36, सरगुजा में 28, कबीरधाम में 27,धमतरी में 24,बेमेतरा में 20, कांकेर में 19, महासमुंद में 15, रायगढ़ में 14, कोरबा में 14, कोरिया में 13,जशपुर में 10, सूरजपुर में 8, बालोद में 8, नारायणपुर में 8,बीजापुर में 6, कोंडागांव में 5, जांजगीर-चांपा में 4, बस्तर में 4, बलरामपुर में भी 4, गरियाबंद में 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1, सुकमा में 1 और मुंगेली जिले में भी 1 मरीज की पुष्टि हुई है।