रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विधानसभा चुनाव को लेकर ले रहे हाईलेवल मीटिंग
Amit Shah Visit to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने तैयारियों में जुट गई है। वही भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस महीने छत्तीसगढ़ में तीसरी बार दौरा है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। यहां पर भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।Chhattisgarh Election 2023
बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनावी मंथन शुरू हो गया है । गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। आज की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जानकार बताते हें कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावे घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल सहित शीर्ष नेता बैठक में मौजूद हैं। बैठक में आज चुनाव का बीजेपी ब्लू प्रिंट तैयार करेगी।बैठक में PM MODI के दौरे समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी के अगले माह होने वाले दो प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने को लेकर भी चर्चा करेंगे। पिछले बैठक में दिए गए टास्क पर रिपोर्ट लेंगे।
बता दें कि शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी रायपुर आए हैं। ये सभी दिग्गज विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में बैठक करेंगे।