IMD अलर्ट: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला अपना रूप, गरज-चमक के साथ हल्की बरसात की संभावना
रायपुर। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार मौसम अपना रंग बदल रही है। बता दे, कहीं तेज धूप है तो कहीं काले बादल वह हवाओं ने कहर बरपाया है।
वहीं आज फिर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर आंधी आने, बिजली गिरने और गरज चमक के साथ हल्की बरसात की संभावना जताई है।
आपको बता दें, रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, ‘एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और विदर्भ के ऊपर स्थित है।
वही एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी तटीय कर्नाटक से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 21 और 22 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।’
मौसम विभाग ने येलो स्तर की चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक 21 मार्च को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर आंधी आने और बिजली गिरने की अति संभावना है।