अनोखा चुनाव प्रचारः कांग्रेस प्रत्याशी लखमा ने लड़ाया मुर्गा , लोकसभा जीत का दावा
जगदलपुर। कांग्रेस के पूर्व आबकारी मंत्री एवं बस्तर के दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा ने रविवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पुसपाल बाजार में मुर्गा लड़ाई में भाग लेकर खुद के न केवल बस्तरिया होने का अहसास कराया बल्कि खुद की आसान जीत के प्रति भरोसा जाहिर किया। एक तरफ जहां दूसरे लोकसभा प्रत्याशी गांव-गांव घूम कर जन संपर्क कर रहे हैं ऐसे में दादी के नाम से जाने जाने वाले कवासी लखमा ने मुर्गा लड़ाई में समय बिताना ज्यादा अच्छा समझा।
आपको बता दें कि कवासी लखमा वर्तमान में कांग्रेस के बस्तर से लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। वे सुकमा जिले से 6 बार विधायक रह चुके हैं। पिछले दिनों उनका बयान कि मैं लड़के लिए दुल्हन लेने दिल्ली गया था मुझे ही पत्नी दे दी गई काफी चर्चा में रहा था वास्तव में उन्होंने ऐसा बयान उनके पुत्र को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर दिया था ।श्री कखमा चाहते थे कि लोकसभा की टिकट उनके पुत्र की दी जाए लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हीं पर भरोसा जताया है। कवासी लखमा का दावा है कि वे लोकसभा आसानी से जीत रहे हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत के जल्लीकट्टू खेल की तरह ही बस्तर के मुर्गा लड़ाई का सांस्कृतिक महत्व है। पूर्व मंत्री कवासी के मुर्गा लड़ाई में भाग लेने पर गांव वालों ने उनका हौसला बढाया और उनके मुर्गे की जीत को लेकर समर्थन दिया।