सीएमएचओ ने ब्लॉक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की ली समीक्षा बैठक, धरमजयगढ़ वनमंडल में हुए घटना में मृतिका के पुत्र को दिया गया 25 हजार रुपये की सहायता राशि
रायगढ़। सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। विकासखंड अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों को एजेण्डावार चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा व जिला समन्वयक सुश्री वंदना गुप्ता उपस्थित रही।
बैठक में फील्ड विजिट रिपोर्ट लेना एवं चर्चा करना, ए.टी.पी. में दूरस्थ क्षेत्र के कार्य योजना पर चर्चा, क्षतिपूर्ति पर समीक्षा, सिकल- सेल जाँच की स्थिति, किशोरी माताओं की बैठक की स्थिति पर चर्चा, खतरे वाली गर्भवती के यहां परिवार भ्रमण, मोबाईल वीडियो और ऑडियो के उपयोग की स्थिति, मितानिनों द्वारा किये जा रहे परिवार भ्रमण की फालोअप की स्थिति, कमजोर एमटी की पहचान कर उनको मजबूत बनाने की स्थिति एवं कार्ययोजना, सुरक्षित पेयजल एवं दस्त अभियान, मोबाईल एकेडमी, व्ही.एच.एन.सी की कार्ययोजना एवं खर्च बचत रजिस्टर पर चर्चा, 01 से 01 वर्ष के बच्चों की संख्या ब्लॉकवार, 1 से 5 वर्ष के बच्चों की संख्या, ब्लॉकवार, गर्भवती की संख्या हेडकाउंट अनुसार जानकारी, गर्भवती महिलाओ, किशोरियों को स्वयं की स्वच्छता के बारे में, अच्छे स्पर्श व बूरे स्पर्श के बारें में किशोरियों को मासिक बैठक के माध्यम से जानकारी देना सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
धरमजयगढ़ वनमंडल में हुये जनहानि घटना में मृतिका के पुत्र को दिया गया 25 हजार रुपये की सहायता राशि
वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़, वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी छाल के सूचनानुसार 15 मई को प्रात: 8.00 बजे लगभग परिसर रक्षक बोजिया श्री फिलमोन तिर्की वनपाल को श्री दिलीप भगत वल्द जेलसिंह भगत साकिन छाल के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि परिसर बोजिया कक्ष क्रमांक 505 पी.एफ. में इंदरमोती पति स्व.होरीलाल अगरिया उम्र लगभग 70 वर्ष साकिन छाल तह-थाना छाल जिला रायगढ़ के द्वारा तेन्दूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल की ओर गई थी। तेन्दूपत्ता तोडऩे के दौरान वन्य प्राणी जंगली भालू से अचानक आमना-सामना होने पर भालू द्वारा हमला कर दिया गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होतेे ही उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ एवं वन परिक्षेत्राधिकारी छाल अपने अधीनस्थ वन अमलो के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और मौका जांच किया गया। मौका स्थल पर जंगली भालू के पैरों के निशान पाया गया, मौका साक्ष्य में जंंगली भालू द्वारा घटना होना पाया गया। शासन के नियमानुसार मृतक के उत्तराधिकारी पुत्र श्री श्याम कुमार अगरिया साकिन छाल तह-छाल जिला रायगढ़ को तत्कालिक राशि 25000 रुपये प्रदान किया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्र अंर्तगत हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं अन्य वन्य प्राणी होने एवंं जंगल में प्रतिदिन हाथियों के विचरण होने के कारण कर्मचारियों एवं हाथी मित्र दल द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । सम्पूर्ण वनमंडल में हाथी, भालू एवं अन्य वन्यप्राणी विचरण क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोड़ाई या अन्य किसी भी कार्य के प्रयोजन लिये प्रतिबंधित किया गया है तथा समूचे छाल क्षेत्र के वन अमले को हाई अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल गठित
आगामी खरीफ एवं रबी 2024-25 को ध्यान में रखते हुए जिले के कृषकों के लिए सुगमता एवं सही दर पर गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है। निगरानी दल जिले के खाद, बीज एवं कीटनाशी विक्रय संस्थान का सतत निरीक्षण करते हुए सही दर पर गुणवत्तायुक्त खाद बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
उप संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि श्री हिन्द कुमार भगत मोबा.नं.98264-47134 को धरमजयगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक कृषि श्री सुभाष कुमार सोनी मोबा.नं.75870-49493 को रायगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कृषि विकास अधिकारी श्री नृपराज डनसेना मोबा.नं.94255-21249 तथा कृषि विकास अधिकारी श्री उसतराम पटेल मोबा.नं.70009-49184 को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय सिदार मोबा.नं.83192-04004 को शाखा प्रभारी, सहायक ग्रेड-3 श्री विजय कुमार बनवासी मोबा.नं.79873-83400 को कम्प्यूटर कार्य तथा श्री संदीप टंडन मोबा.नं.75662-22016 को वाहन चालक का कार्य सौंपा गया है।