व्यापारी से मारपीट के आरोप में दो आदतन बदमाश गिरफ्तार, युवा कांग्रेस नेता की भी हो सकती है गिरफ्तारी
रायगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतरारोड इलाके में व्यापारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आदतन बदमाशों, बादल सिंह और योगेश चौहान उर्फ सानू, को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हफ्तेभर पहले ही मामला दर्ज किया गया था। इस घटना में युवा कांग्रेस नेता अनमोल अग्रवाल का नाम भी एफआईआर में दर्ज है, जिससे उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है।
पत्रकार पर हमले का आरोपी भी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी योगेश चौहान उर्फ सानू पर कुछ महीने पहले पत्रकार सत्यजीत घोष पर रॉड से जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज हुआ था। सानू पर हत्या के प्रयास का आरोप है, जिसमें वह फिलहाल जमानत पर था। दूसरे आरोपी बादल सिंह की भी इलाके में आपराधिक गतिविधियों के लिए पहचान है।
वायरल वीडियो से बढ़ी दहशत
कुछ महीने पहले बादल सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर पर अपने साथियों के साथ लात-घूंसे से हमला कर मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस वीडियो में बादल सिंह के साथ करण अग्रवाल, दुर्गेश, सानू, और दो-तीन अन्य युवक भी स्पष्ट रूप से देखे गए थे। कोतवाली पुलिस की कार्रवाई ने क्षेत्र में इन अपराधियों के आतंक पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ा दी है।