छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

रायगढ़: जूटमिल में कुख्यात गैंगों के बीच हिंसक झड़प, मामला थाने तक पहुंचा

रायगढ़: जूटमिल थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 7 बजे दो कुख्यात गैंगों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक ओर जूटमिल का कुख्यात बंटी गैंग था, तो दूसरी ओर पड़ोसी राज्य ओडिशा में गोलीकांड में शामिल भाटिया गुट के बदमाश थे। इस घटना के बाद जूटमिल गैंग के सदस्यों ने थाने का घेराव कर भाटिया गुट के बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की और जोरदार नारेबाजी की।

फेसबुक पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप
भाटिया गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जूटमिल के पत्रकार मनीष सिंह और उनके निगरानी सूची में शामिल बदमाश भाई बंटी सिंह सहित अन्य सदस्यों पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक दुकानदार से अवैध वसूली के विवाद में मारपीट की। इस हमले के बाद दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे गंभीर हालत में रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजनीतिक रंजिश में मारपीट का आरोप
इस घटना पर बंटी सिंह गैंग के एक सदस्य ने मीडिया को बयान देते हुए आरोप लगाया कि रविंदर भाटिया गुट के बदमाश उनके मोहल्ले में घुसकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बना रहे थे। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। इस झड़प में एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया, जिसे गंभीर स्थिति में रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

https://x.com/TheGuptchar/status/1887386673127804956

आरोप है कि रविंदर भाटिया और उनके गुंडों ने धमकी दी कि उनके गुट के भाजपा प्रत्याशी को टिकट न मिलने के कारण अब वे भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई, तो वे ओडिशा की तर्ज पर गोलीकांड को अंजाम देंगे।

सुलह के बावजूद तनाव बरकरार
सूत्रों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच थाने में समझौता हो गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट से संकेत मिल रहे हैं कि यह विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। चुनावी माहौल में इस तरह की घटनाएं शहर की शांति भंग कर सकती हैं और जनता में भय का माहौल पैदा कर सकती हैं। प्रशासन की ओर से इस मामले में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button