महाकुंभ में महाजाम: 20 KM पैदल चलने का बूता है तो आइए महाकुंभ, सड़कों पर रेंग रही हैं गाड़ियां, भीड़ बनी प्रशासन के लिए चुनौती
![](https://theguptchar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-12.55.48-PM-780x470.jpeg)
प्रयागराजः महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है. ऐसे लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से और अपनी गाड़ी से हर रोज पहुंच रहे हैं, जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. महाकुंभ नगर से लेकर शहर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, जिसके चलते महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं को 20-20 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. प्रयागराज के जिन इलाकों में जाम लगा है, उनमें धूमनगंज, चौफटका, रेलवे स्टेशन सिटी साइड, दारागंज और बक्शी बांध समेत कई इलाके शामिल हैं. जगह-जगह सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं. दफ्तर जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जाम से परेशानी हो रही है. यहां तक की अधिवक्ता भी जिला अदालत और हाईकोर्ट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. शहर के हर एंट्री प्वाइंट्स पर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है. हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं.
समस्याओं के बावजूद लोगों के मन में भारी उत्साह
हालांकि इन समस्याओं के बीच संगम की रेती पर चल रहे महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. लाखों की संख्या में प्रतापगढ़ से होकर श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. प्रतापगढ़ के प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे महाकुंभ की तरफ गाड़ियां बढ़ रही हैं. प्रतापगढ़ में भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. भीषण भीड़ के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. इस बीच भदोही हाइवे पर श्रद्धालुओं को जाम से राहत मिली है. वहीं वाराणसी-प्रयागराज NH 19 पर सुबह के वक्त जाम के हालात सामान्य नजर आए. महाकुंभ से वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक है. दोपहर बाद हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
काशी में भी लोगों का हुजुम
वहीं महाकुंभ के चलते काशी में भी भीड़ उमड़ी हुई है. महाकुंभ से काशी आने वाली हर सड़क गाड़ियों से भरी हुई है. मंदिर जाने वाली सभी सड़कों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. केवल तीन से नौ फरवरी के बीच काशी 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. एक मिनट में एक घाट से 40 नाव निकल रही हैं. इसके अलावा अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की बाढ़ आई हुई है. महाकुंभ संगम स्नान के बाद लोगों में रामलला के दर्शन का क्रेज देखने को मिल रहा है.
अयोध्या में उमड़ी भीड़
प्रयागराज से भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के लिए कूच कर रहे हैं. प्रतापगढ़ से होकर श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. सड़कों पर रेंगते हुए हजारों वाहन चल रहे हैं. प्रतापगढ़ में सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है. चौराहों पर पॉइंट बनाकर पुलिसकर्मी हजारों वाहनों को पास करा रहे हैं. प्रतापगढ़ के भूपियामऊ से वाहनों का रूट डायवर्जन कराया जा रहा है. जाम में न फंसे वाहन इसके लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सड़कों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं.
अबतक 43 करोड़ लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ मेले में 29 वें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह 10:00 बजे तक 63 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. 10 लाख कल्पवासी और 53 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी. 09 फरवरी तक महाकुंभ में 43 करोड़ 57 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चैलेंज
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और साथ ही भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. रीवा, बनारस, चित्रकूट और लखनऊ की तरफ से आने वाले रास्ते और हाईवे पर भी भारी संख्या में भीड़ है. प्रशासन को इस भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों पर 10 से 15 किलोमीटर पहले कूलिंग ऑफ एरिया बनाए गए हैं, जिससे प्रयागराज में एंट्री करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित किया जा सके. श्रद्धालु इसके बावजूद भी बहुत उत्साहित हैं.