छत्तीसगढ़

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे ने विद्यार्थियों से की संवाद

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति एवं रायपुर संभाग के आयुक्त श्री महादेव कावरे (आईएएस) ने आज जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों से उनकी शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के कार्यों से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछे।

जनसंचार विभाग के सेमिनार कक्ष में प्रायोगिक प्रस्तुतिकरण के दौरान विद्यार्थियों को तब सुखद आश्चर्य हुआ जब कुलपति बिना किसी औपचारिक प्रोटोकॉल के कक्षा में पहुंचे और उनकी शॉर्ट फिल्मों को देखा। इस मौके पर बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं एकता ठाकुर और मुस्कान भारती ने अपने प्रायोगिक कार्यों की जानकारी कुलपति से साझा की।

इस अवसर पर श्री कावरे ने कहा कि जनसंचार के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और इस शिक्षा के माध्यम से छात्र भविष्य में एक प्रभावी लोक संचारक की भूमिका निभा सकते हैं, जिससे प्रदेश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

पुस्तकालय का निरीक्षण और सुधार के निर्देश
कुलपति ने पुस्तकालय एवं संदर्भ संग्रहालय का अवलोकन करने के पश्चात निर्देश दिया कि रीडिंग एरिया को उन्नत कर सभी सुविधाओं से युक्त किया जाए। साथ ही, लाइब्रेरी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुस्तकालय प्रभारी डॉ. राजेंद्र मोहंती से कहा कि अध्ययन संकाय के विभागाध्यक्षों से पाठ्यक्रमानुसार आवश्यक पुस्तकों की सूची तत्काल प्रस्तुत की जाए।

प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण
इसके बाद कुलपति श्री महादेव कावरे ने प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अकादमिक, गोपनीय परीक्षा, स्थापना, स्टोर एवं वित्त विभाग शामिल थे। उन्होंने कुलसचिव श्री सुनील कुमार शर्मा को ई-फाइलिंग सिस्टम, रिकॉर्ड रूम, ऑफिस ऑटोमेशन और विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और छात्र हित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Related Articles

Back to top button