छत्तीसगढ़

सुशासन सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार: डिप्टी सीएम अरुण साव

पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच में कई तथ्य आए आगे, प्रदेश के युवाओं को दिलाएंगे न्याय: उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ती जिले को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने इसे सुशासन सरकार का पुरस्कार बताते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद किसानों की तरक्की और बेहतरी के लिए काम किया है। हमारे किसान भाइयों को फसल बीमा का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, फसल नुकसान से उन्हें कोई हानि ना हो, और फसल बीमा हर किसान तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है। इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारी, अधिकारियों एवं किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई।

डिप्टी सीएम साव ने पीएससी घोटाले मामले में कहा कि, सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है। वहीं जांच में जिस प्रकार के तथ्य सामने आ रहे हैं, ये बताता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान युवाओं के सपने को तोड़ने का काम हुआ है। वहीं हमारी सरकार युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कांग्रेस द्वारा कथित अपराध के आंकड़े जारी करने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि, उनके कितने नेता अपराध में लिप्त है। प्रदेश में संगीन और गंभीर अपराध हुए हैं, उसमें कांग्रेस के नेताओं का हाथ रहा है, इसके आंकड़े भी उन्हें जारी करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button