इंदौर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: रायपुर जा रहे विमान में तकनीकी खराबी आई, यात्री बोले- उड़ान के वक्त हल्का झटका लगा

Flight Emergency Landing: इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया. इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में कुल 51 यात्री सवार थे. माना जा रहा है कि इमरजेंसी लैंडिंग से विमान में बैठे यात्रियों के हाथ-पांव फूल गए होंगे.
देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने इंडिगो एयरलाइन्स की इमरजेंसी लैंडिग की पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में कुछ तकनीकी खऱाबी आई, जिसके बाद विमान को वापस इंदौर पर लैंड कराना पड़ा.
टेक ऑफ के बाद आई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी
हवाई अड्डे के निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था. बड़ी बात यह थी कि टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही खराबी का पता चल गया.
मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था हवाई जहाज
निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा गया.
हवाई अड्डे के निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिग की शिकार हुई इंडिया एयरलाइन्स की उड़ान संख्या 6ई-7295 में कुल 51 यात्री सवार थे. उन्होंने विमान में आई तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की ‘आपात लैंडिंग’ नहीं हुई.
इंग्लैंड जा रही एयर इंडिया की विमान टेक ऑफ के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी
उल्लेखनीय है जून महीने की 12 तारीख को एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान के तुरंत बाद दुर्घटना की शिकार हो गई थी. इस भीषण दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की भयानक मौत हो गई थी. दुर्घटना की शिकार हुई विमान अहमदाबाद से इंग्लैंड जा रही थी, जिसमें कई पैसेंजर विदेशी भी थे.